scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशअर्थजगतट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम को चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम को चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद

Text Size:

(लक्ष्मी देवी ऐरे)

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) चेन्नई स्थित कृषि रसायन कंपनी ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में राजस्व में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,200 करोड़ रुपये तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के चेयरमैन वी. के. झावर ने कहा कि कंपनी को अनुकूल मानसून और पेटेंट उत्पादों की मजबूत मांग से मदद मिलेगी।

बायर, सिंजेन्टा और यूपीएल जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली कंपनी को अगले वित्त वर्ष तक कर्ज मुक्त होने की उम्मीद है और वह सार्वजनिक होने के बजाय निजी इक्विटी वित्त पोषण की संभावना तलाश रही है।

झावर ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हमने धान की फसलों में तना छेदक एवं पत्ती मोड़क कीट के दोहरे नियंत्रण के लिए एक पेटेंट उत्पाद ‘स्टेम ली’ पेश किया है। मुझे विश्वास है कि इस उत्पाद की बिक्री इस वर्ष 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। मुझे नहीं लगता कि इस वर्ष 2,200 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करना कोई समस्या होगी।’’

उन्होंने कहा कि समूचे भारत में मानसून में कुछ क्षेत्रों में कम बारिश जबकि अन्य क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति के बावजूद कुल मिलाकर मांग मजबूत बनी हुई है।

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने 1,800 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम इन विस्तारों के लिए आंतरिक संसाधनों से धन जुटाएगा क्योंकि वह ऋण-मुक्त होने की ओर अग्रसर है।

झावर ने कहा, ‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऋण-मुक्त हो जाएंगे क्योंकि हमारी कर पूर्व आय लगातार बेहतर होती जा रही है।’’

ट्रॉपिकल एग्रोसिस्टम और उसकी अनुषंगी कंपनी जेई एग्रीसाइंस दोनों के लिए सार्वजनिक होने के बजाय कंपनी निजी इक्विटी निवेश पर विचार कर रही है।

झावर ने कहा, ‘‘ हम आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) नहीं ला रहे हैं। हम केवल निजी इक्विटी के लिए प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि संभावित निवेशकों के साथ बातचीत शुरू हो गई है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments