नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार नेटवर्क विशेषरूप से 5जी के लिए बिजली के खंभों और बस स्टॉप के इस्तेमाल की संभावना पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं।
ट्राई ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक ‘स्ट्रीट फर्नीचरों’ के इस्तेमाल से नए मोबाइल टावर और फाइबर लगाने की जरूरत घटेगी। इससे पूंजीगत खर्च और नेटवर्क और सेवाओं को शुरू करने के समय में कमी आएगी।
नियामक ने कहा, ‘‘नियंत्रक प्राधिकरणों द्वारा स्ट्रीट फर्नीचर के इस्तेमाल की अनुमति से देश में 5जी स्मॉल सेल लगाने के रास्ते की एक बड़ी बाधा को दूर किया जा सकेगा।’’
ट्राई ने कहा कि विभिन्न इकाइयों के बीच ढांचे को साझा करना पीएम गति शक्ति पहल के अनुरूप है। नियामक ने इस पर टिप्पणियों के लिए अंतिम तारीख 20 अप्रैल तय की है। जवाबी टिप्पणियां चार मई तक भेजी जा सकेंगी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.