scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतटोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर की करीब 994 इकाइयां वापस मंगाईं

टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर की करीब 994 इकाइयां वापस मंगाईं

Text Size:

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपनी हाल ही में पेश की गई मध्यम आकार की एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 994 इकाइयों को वापस मंगाया है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने अर्बन क्रूजर हाइराइडर मॉडल में अगली सीट पर लगे सीट बेल्ट की कुछ खामियां दूर करने के लिए इसकी कुछ इकाइयों को स्वेच्छा से वापस मंगाने का फैसला किया है।

कंपनी का मानना है कि इस मॉडल की लगभग 994 इकाइयों में सीट बेल्ट की खामी हो सकती है। लिहाजा इन इकाइयों को वापस मंगाकर गड़बड़ी दूर की जाएगी।

बयान के मुताबिक, अब तक प्रभावित हिस्से के खराब होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

टीकेएम ने इस साल जुलाई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर मॉडल को बाजार में उतारा था।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments