scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशअर्थजगतटॉरेंट पावर को चौबीसों घंटे आपूर्ति वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना मिली

टॉरेंट पावर को चौबीसों घंटे आपूर्ति वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) टॉरेंट पावर ने शुक्रवार को कहा कि उसे ग्रिड से जुड़ी चौबीस घंटे उपलब्धता वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (आरईएमसीएल) से आवंटन पत्र (एलओए) मिला है।

टॉरेंट पावर ने एक बयान में कहा कि परियोजना बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर होने के 24 महीने के भीतर चालू हो जाएगी।

लगभग 325 मेगावाट नवीकरणीय क्षमता स्थापित करने की परियोजना लागत लगभग 2,700 करोड़ रुपये है। इसके तहत 100 मेगावॉट क्षमता नवीकरणीय ऊर्जा 24 घंटे की आपूर्ति के लिए है।

कंपनी ने कहा कि 325 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय क्षमता में पवन, सौर और बैटरी भंडारण शामिल है।

परियोजना 25 साल की अवधि के लिए 4.25 रुपये प्रति किलोवाट (यूनिट) की दर पर हासिल किया गया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments