scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतशीर्ष नौ शहरों में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान चार लाख से अधिक मकानों की आपूर्तिः रिपोर्ट

शीर्ष नौ शहरों में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान चार लाख से अधिक मकानों की आपूर्तिः रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) भारत के शीर्ष नौ शहरों में ग्राहकों को सौंपे गए मकानों की संख्या वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 4,06,889 इकाई रही। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रियल एस्टेट से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण करने वाले मंच प्रॉपइक्विटी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, नौ प्रमुख बाजारों में से केवल दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्राहकों को सौंपे गए मकानों की संख्या में गिरावट देखी गई है। यहां सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की गिरावट आई है।

अन्य आठ शहरों में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ग्राहकों को सौंपे गए घरों की संख्या में 22 से लेकर 88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इनमें से कोलकाता में सर्वाधिक 88 प्रतिशत और मुंबई में सबसे कम 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

इस विश्लेषण में बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, थाने, नवी मुंबई और पुणे के आवासीय बाजार शामिल हैं।

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समीर जसूजा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 में घरों की आपूर्ति में आए उछाल का कारण 2018-19 में शुरू हुए मकानों का निर्माण पूरा होना रहा। इनके निर्माण में कोविड-19 महामारी और अन्य वजहों से सुस्ती देखने को मिली थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किफायती व मध्यम आय वाले आवासों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गठित ‘स्वामी’ कोष की वजह से भी घरों की आपूर्ति तेज हुई है। रेरा कानून के सख्त अनुपालन ने भी रियल एस्टेट कंपनियों को समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद की।’’

भाषा

निहारिका रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments