scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटीएमसी की ट्रेड यूनियन शाखा ने एक्साइड संयंत्र में व्यवधान के बाद यूनियन नेता को हटाया

टीएमसी की ट्रेड यूनियन शाखा ने एक्साइड संयंत्र में व्यवधान के बाद यूनियन नेता को हटाया

Text Size:

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की ट्रेड यूनियन शाखा, आईएनटीटीयूसी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उद्योगों के सुचारू कामकाज को बाधित करने के प्रति कठोर संदेश देने के लिए उसने पुरबा मेदिनीपुर जिलाध्यक्ष को हटा दिया गया है।

हल्दिया में एक्साइड संयंत्र के अधिकारियों द्वारा सोमवार को अस्थायी मजदूरों के विरोध के कारण उत्पादन में बाधा डालने का आरोप लगाने के बाद संजय बनर्जी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

कुछ ठेका श्रमिकों ने अराजकता पैदा की और दूसरों को काम में शामिल होने से रोका जिससे उत्पादन में व्यवधान पैदा हुआ।

अधिक विवरण का खुलासा किए बिना, एक्साइड के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को उत्पादन सामान्य हो गया है।

घटना के बाद कैबिनेट मंत्री मलय घटक और इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीटीयूसी) के प्रदेश अध्यक्ष रीताब्रत बनर्जी हल्दिया गए।

बनर्जी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने भ्रष्टाचार के आरोप में जिला इंटक नेता (संजय बनर्जी) को निलंबित कर दिया है। हम अपनी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख को दोहराना चाहते हैं कि जो भी राज्य में उद्योग के सुचारू कामकाज को बाधित करने की कोशिश करेगा, उसके प्रति शून्य सहिष्णुता बरती जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि संजय बनर्जी को भी उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह सिबनाथ सरकार को नियुक्त किया गया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments