scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशअर्थजगतटीकेआईएल इंडस्ट्रीज ने स्विट्जरलैंड स्थित सोहहाइटेक के साथ समझौता किया

टीकेआईएल इंडस्ट्रीज ने स्विट्जरलैंड स्थित सोहहाइटेक के साथ समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) टीकेआईएल इंडस्ट्रीज (पूर्व में थिसेनक्रुप इंडस्ट्रीज इंडिया) ने स्विट्जरलैंड स्थित विनिर्माता सोहहाइटेक के साथ समझौता किया है। इसके तहत अगले साल भारत में एक हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टीकेआईएल इंडस्ट्रीज और सोहहाइटेक की साझेदारी के तहत हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में अत्याधुनिक और नवीन समाधान मुहैया कराए जाएंगे।

टीकेआईएल इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ विवेक भाटिया ने बताया, ”मुझे पूरी उम्मीद है कि अगले 12 महीनों के भीतर, आप हमारी अपनी तकनीक से एक हरित हाइड्रोजन संयंत्र का निर्माण होते हुए देखेंगे।”

इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) क्षेत्र में सक्रिय टीकेआईएल इंडस्ट्रीज विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों के साथ हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है।

उन्होंने बताया, ”हम ईपीसी क्षेत्र की कंपनी हैं। हम इस्पात विनिर्माताओं से, तेल कंपनियों से बात कर रहे हैं। इसलिए, जिन्हें भी हरित हाइड्रोजन की जरूरत होगी, वे हमें आमंत्रित करेंगे और हम उनके लिए संयंत्र बनाकर उन्हें सौंप देंगे।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments