नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) नजारा टेक्नोलॉजीज की तीन पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों ने कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और विस्तार योजनाओं को पूरा करने के लिए अपनी ब्रिटेन स्थित इकाई ‘नजारा टेक्नोलॉजीज यूके लिमिटेड’ को कुल मिलाकर लगभग 17.73 करोड़ रुपये का ऋण दिया है।
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार नज़ारा टेक्नोलॉजीज की तीन पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों ने 26 अगस्त, 2025 को ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किया।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि सभी ऋण एक या एक से अधिक किस्तों में वितरित किये जायेंगे।
व्यवस्था के तहत, पेपर बोट एप्स प्राइवेट लि (नजारा की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी) किडोपिया इंक ने ‘नजारा यूके’ को 10 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.73 करोड़ रुपये) तक का ऋण दिया है।
इसके अलावा, स्पोर्ट्सकीड़ा इंक ने नजारा यूके को 5,72,443 अमेरिकी डॉलर (लगभग पांच करोड़ रुपये) तक का ऋण प्रदान किया है।
इसके अलावा, कंपनी की एक इकाई, नजारा टेक्नोलॉजीज (मॉरीशस) ने नजारा यूके को 3,67,000 पाउंड (लगभग चार करोड़ रुपये) तक का ऋण दिया है।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.