नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) पीटीसी इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव के मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी की सहायक इकाई पीएफएस में कथित रूप से कॉरपोरेट प्रशासन के मुद्दों की निष्पक्ष जांच होगी, जहां सभी स्वतंत्र निदेशकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया था।
इस बीच, पीटीसी इंडिया ने बताया कि उसके एक स्वतंत्र निदेशक राकेश काकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इससे पहले एक असामान्य घटनाक्रम के तहत पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (पीएफएस) के सभी तीन स्वतंत्र निदेशकों ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएफएस, के स्वतंत्र निदेशकों कमलेश शिवजी विकमसे, संतोष बी नायर और थॉमस मैथ्यू टी ने कंपनी में कॉरपोरेट प्रशासन के मुद्दों के आधार पर इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद बोर्ड में शामिल मिश्रा ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 22 जनवरी (शनिवार) को और पीटीसी इंडिया के बोर्ड की बैठक 27 जनवरी (बृहस्पतिवार) को होगी।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से कहा कि एक उच्च स्तरीय समिति स्वतंत्र निदेशकों द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच कर रही है और समिति अपनी रिपोर्ट पीटीसी इंडिया के बोर्ड को सौंपेगी।
उन्होंने आरोपों की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कंपनी निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए तीसरे पक्ष की मदद लेगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.