scorecardresearch
Friday, 31 May, 2024
होमदेशअर्थजगतविश्व बैंक के भारत में प्रमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात

विश्व बैंक के भारत में प्रमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात

Text Size:

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) विश्व बैंक के नवनियुक्त कंट्री निदेशक अगस्ते तानो कुआमे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और राज्य में बहुपक्षीय निकाय के काम को और आगे बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

कुआमे ने यहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की और कहा कि बैंक कृषि क्षेत्र को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से लड़ने में मदद करने के लिए चार साल की परियोजना का विस्तार करने पर विचार कर रहा है।

वहीं, फडणवीस ने कहा कि यह बैठक वर्तमान में चल रही और आगामी संयुक्त परियोजनाओं पर केंद्रित थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments