नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) केंद्र ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
गुप्ता का कार्यकाल पूरा होने से एक महीने पहले यह कदम उठाया गया है। हालांकि, इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है।
वर्ष 1987 बैच के गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी को 13 जून 2023 को दो साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था।
कार्मिक मंत्रालय ने 10 मई को जारी आदेश में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गुप्ता की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मंजूरी दे दी है।
गुप्ता ने 15 जून, 2023 को एसईसीआई के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद संभाला था।
एसईसीआई में शामिल होने से पहले उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया था।
एसईसीआई एक प्रमुख नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो देश में अक्षय ऊर्जा क्षमता के विकास व विस्तार के लिए समर्पित है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.