scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशअर्थजगतवाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का 13वां दौर बृहस्पतिवार को शुरू होगा

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का 13वां दौर बृहस्पतिवार को शुरू होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) सरकार बृहस्पतिवार को वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 13वें दौर की प्रक्रिया शुरू करेगी।

यह कदम देश में ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन बढ़ाने और आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कोयला मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ‘‘मंत्रालय 21 अगस्त, 2025 को नयी दिल्ली में 13वें दौर की वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी शुरू करेगा।’’

इस अवसर पर कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि होंगे।

मंत्रालय ने कहा कि यह दौर भी पहले की तरह बेहद उदार शर्तों के साथ आयोजित होगा ताकि कारोबारी सुगमता को बढ़ावा मिले और विभिन्न क्षेत्रों से निवेश आकर्षित हो सके।

मंत्रालय ने कहा कि इस नीलामी में पूरी तरह अन्वेषित और आंशिक रूप से अन्वेषित नए ब्लॉक शामिल किए जाएंगे। इसका उद्देश्य अनुभवी खनन कंपनियों, नए प्रतिभागियों और प्रौद्योगिकी आधारित उद्यमों की भागीदारी को आकर्षित करना है।

कार्यक्रम में भूमिगत और सतही कोयला गैसीकरण की संभावनाओं को भी रेखांकित किया जाएगा। इसके साथ ही पिछले दौर में आवंटित 11 खदानों के लिए खदान विकास एवं उत्पादन समझौते (सीएमडीपीए) पर हस्ताक्षर होंगे।

वाणिज्यिक कोयला नीलामी ढांचा वर्ष 2020 में शुरू किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि इससे कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला है तथा घरेलू उद्योगों के लिए कोयले की उपलब्धता बढ़ी है जिससे आयात पर निर्भरता घटाने में मदद मिली है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments