नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस के नेतृत्व वाले एक संघ को दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल से स्वदेशी रूप से तैयार 4जी नेटवर्क स्थापित करने के लिए 550 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है।
टीसीएस का संघ शुरू में बीएसएनएल की 4जी नेटवर्क सेवाओं के लिए 6,000 मोबाइल टावर लगाएगा।
बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘टीसीएस के नेतृत्व वाले एक संघ को 4जी सेवाओं के लिए 6000 टावर स्थापित करने के लिए 550 करोड़ रुपये का आर्डर दिया गया है।’’
एक अन्य सूत्र ने बताया कि यह समझौता बृहस्पतिवार को किया गया। हालांकि इस संबंध में भेजे गए ईमेल का टीसीएस ने अभी कोई जवाब नहीं दिया।
इससे पहले बुधवार को दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा था कि बीएसएनएल देश भर में लगभग 1.12 लाख टावर लगाने की योजना के साथ जल्द ही पूरे भारत में स्वदेशी 4जी दूरसंचार नेटवर्क शुरू करेगा।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.