नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि टीसीए कल्याणी ने व्यय विभाग में महालेखा नियंत्रक (सीजीए) का पदभार ग्रहण कर लिया है।
भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) की 1991 बैच की अधिकारी, कल्याणी इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली 29वीं अधिकारी हैं।
सीजीए का पदभार ग्रहण करने से पहले कल्याणी गृह मंत्रालय में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक (पीआर सीसीए) के रूप में कार्यरत थीं। वहां उन्होंने केंद्र सरकार के सबसे बड़े मंत्रालयों में से एक के बजट और लेखा-जोखा का निरीक्षण किया।
कल्याणी दिल्ली विश्वविद्यालय की स्वर्ण पदक विजेता हैं और उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.