मुंबई, 25 मई (भाषा) ऑनलाइन कर परामर्श देने वाली कंपनी टैक्सबडी डॉट कॉम ने बुधवार को बताया कि संयुक्त अरब अमीरात स्थित जेनिथ ग्लोबल द्वारा आयोजित वित्तपोषण कवायद में उसने 21 लाख डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी सुजीत बांगड़ ने यह कंपनी 2019 में शुरू की थी जिसमें स्वचालन प्रौद्योगिकियों का उपयोग परामर्श देने के लिए किया जाता है।
कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा कि इस कोष का उपयोग प्रौद्योगिकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि उसके मंच पर 4.5 लाख उपयोगकर्ता हैं।
जेनिथ इससे पहले भी कंपनी में निवेश कर चुकी है, 2020 में उसने इसमें पहली बार 10 लाख डॉलर का निवेश किया था।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.