scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशअर्थजगततनिष्क ने सिंगापुर में बुटीक खोला, वैश्विक स्तर पर 50 स्टोर खोलने की योजना

तनिष्क ने सिंगापुर में बुटीक खोला, वैश्विक स्तर पर 50 स्टोर खोलने की योजना

Text Size:

सिंगापुर, चार नवंबर (भाषा) टाटा समूह के आभूषण ब्रांड तनिष्क ने लंबी अवधि में वैश्विक स्तर पर 50 स्टोर खोलने की योजना बनाई है। ब्रांड व्यवसाय का प्रबंधन करने वाली कंपनी टाइटन के सीईओ कुरुविला मार्कोस ने यहां एक तनिष्क बुटीक खोलने के मौके पर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस समय टाइटन के अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 बुटीक हैं और वह प्रवासी भारतीयों की सेवा के लिए लगातार नए स्थानों की तलाश कर रही है।

सिंगापुर में ब्रांड के पहले बुटीक के उद्घाटन के अवसर पर मार्कोज ने कहा, ”दीर्घकालिक योजना वैश्विक स्तर पर 50 बुटीक खोलने की है और कंपनी ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में ऐसे खुदरा आउटलेट शुरू करने की योजना बना रही है।”

सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अंबुले ने सिंगापुर के लिटिल इंडिया परिसर में इस बुटीक का उद्घाटन किया। इसके जरिए तनिष्क दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में प्रवेश करेगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments