scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशअर्थजगतस्वराज ट्रैक्टर ने ट्रैक्टर की नई श्रृंखला पेश की

स्वराज ट्रैक्टर ने ट्रैक्टर की नई श्रृंखला पेश की

Text Size:

मुंबई, दो जून (भाषा) स्वराज ट्रैक्टर ने शुक्रवार को हल्के वजन के ट्रैक्टर की एक नई श्रृंखला पेश की। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये है।

कंपनी ने बताया कि वह टार्गेट मॉडल की नई श्रृंखला में 20-30 हॉर्स-पॉवर (एचपी) श्रेणी में- टार्गेट 630 और टार्गेट 625 को पेश करेगी।

महिंद्रा समूह की इकाई स्वराज ट्रैक्टर्स ने कहा कि स्वराज टार्गेट 630 मॉडल सबसे पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक में डीलर के पास उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत शोरूम में 5.35 लाख रुपये है। दूसरा मॉडल टार्गेट 625 भी जल्द ही पेश किया जाएगा।

समूह ने पिछले सप्ताह नए ट्रैक्टर मंच को पेश करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की थी।

कंपनी ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर की नई श्रृंखला में ताकत और उन्नत प्रौद्योगिकी का मिश्रण है, जो किसान को कृषि संबंधी व अन्य कई सुविधाएं देता है।

स्वराज ट्रैक्टर 15-65 एचपी के बीच ट्रैक्टरों का विनिर्माण करती है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिवीजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरीश वर्धन ने कहा, “इस नए मंच से हम उन्नत प्रौद्योगिकी प्रदान कर रहे हैं, जो किसानों को लक्षित उत्पादन हासिल करने में मदद करेगी।”

समूह के कृषि उपकरण खंड ने मई में कुल बिक्री चार प्रतिशत गिरावट के साथ 34,126 इकाई दर्ज की। पिछले वर्ष मई में यह 35,722 इकाई थी।

ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 33,113 इकाई रही, जो मई, 2022 में 34,153 इकाई थी।

ट्रैक्टर निर्यात भी 35 प्रतिशत घटकर 1,014 इकाई रहा, जो मई, 2022 में 1,569 इकाई था।

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments