scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतआईआईटी हैदराबाद के परिसर में सुजुकी इनोवेशन सेंटर खोला जाएगा

आईआईटी हैदराबाद के परिसर में सुजुकी इनोवेशन सेंटर खोला जाएगा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने परिसर में सुजुकी इनोवेशन सेंटर (एसआईसी) शुरू करने के लिए सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ करार किया है।

संस्थान ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने वाहन निर्माता कंपनी के साथ तीन साल के लिए करार किया है। इसका मकसद दोनों संस्थानों के बीच जानकारी का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करके ‘‘भारत और जापान के लिए नवाचार पहल करना’’ है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि एसआईसी को उद्योगों, शिक्षण संस्थानों तथा स्टार्ट-अप के बीच नवोन्मेषिता के लिए मंच के रूप में संचालित किया जाएगा। इसमें बताया गया कि यह केंद्र भारत और जापान के बीच कौशल विकास और मानव संसाधन के आदान-प्रदान का भी समर्थन करेगा।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments