नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिजली उत्पादन कंपनियों के पास पर्याप्त कोयले का भंडार है और वर्तमान में कोयले की कोई कमी नहीं है।
वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 13वें दौर की शुरुआत के अवसर पर रेड्डी ने कहा कि भविष्य में बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “आज कोयले की कोई कमी नहीं है और बिजली उत्पादन कंपनियों के पास पर्याप्त कोयला मौजूद है।”
रेड्डी ने कोयला खदानों की नियमित नीलामी और खदानों के शीघ्र संचालन की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि भारत के पास विशाल कोयला भंडार हैं और कोयला उत्पादन एवं खपत के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है।
रेड्डी ने यह भी कहा कि सरकार आने वाले दिनों में कोयला क्षेत्र में बड़े सुधार लेकर आएगी।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.