scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टरलाइट पावर को पीएफसी कंसल्टिंग से मिली किश्तवार ट्रांसमिशन परियोजना

स्टरलाइट पावर को पीएफसी कंसल्टिंग से मिली किश्तवार ट्रांसमिशन परियोजना

Text Size:

जम्मू, छह दिसंबर (भाषा) बिजली पारेषण बुनियादी ढांचा विकास से जुड़ी स्टरलाइट पावर ने 35 साल की अवधि के लिए किश्तवार ट्रांसमिशन परियोजना हासिल की है।

कंपनी ने मंगलवार को एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि उसे विशेष उद्देश्य के लिये बनी इकाई किश्तवार ट्रांसमिशन लि. (एसपीवी) परियोजना सार्वजनिक क्षेत्र की पीएफसी कंसल्टिंग से मिली है। यह परियोजना स्टरलाइट पावर को शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया (टीबीसीबी) के जरिए मिली है।

पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड (पीएफसीसीएल) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) की पूर्ण अनुषंगी है।

बयान के अनुसार इस परियोजना में किश्तवार में 400/132 केवी का उपकेंद्र और 400 केवी का किशनपुर-दुलहस्ती एलआईएलओ (लाइन इन लाइन आउट) शामिल है।

इसके अनुसार, पारेषण प्रणाली का इस्तेमाल पाकल दुल जलविद्युत परियोजना से किश्तवार उपकेंद्र तक 1,000 मेगावॉट बिजली पारेषण के लिए किया जाएगा।

इसमें आगे कहा गया है कि कंपनी, किश्तवार ट्रांसमिशन लिमिटेड एसपीवी के जरिये 35 साल के लिये जम्मू-कश्मीर में एक महत्वपूर्ण पारेषण परियोजना का निर्माण, स्वामित्व, परिचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments