scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतश्रीलंका: बढ़ते आर्थिक संकट के बीच केद्रीय बैंक के गवर्नर ने इस्तीफा दिया

श्रीलंका: बढ़ते आर्थिक संकट के बीच केद्रीय बैंक के गवर्नर ने इस्तीफा दिया

Text Size:

कोलंबो, चार अप्रैल (भाषा) श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के गवर्नर अजित निवार्ड कैब्राल ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

सात महीने से भी कम समय पहले यह पद संभालने वाले 67 वर्षीय कैब्राल ने एक ट्वीट कर अपने इस्तीफे की घोषणा की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफा देने के संदर्भ में, मैंने आज राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के गवर्नर के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया है।’’

उन्होंने अपने कार्यकाल में विदेशी ऋणों पर निर्भरता को कम करने पर जोर दिया और वह श्रीलंका की अर्थव्यवस्था के पटरी से उतरने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज लेने के इच्छुक नहीं थे।

कैबराल ने ऐसे समय में अपना पद छोड़ा, जब श्रीलंका में मुद्रास्फीति अब तक के उच्चतम स्तर पर है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments