नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) एवीपीएल इंटरनेशनल की सहायक कंपनी एसपीएच एविएशन ने सुरक्षा फर्म जीडीएक्स सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसके तहत विमानन सुरक्षा में ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल और भारत में ड्रोन पायलटों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की योजना है।
एक बयान के अनुसार एसपीएच एविएशन और जीडीएक्स सिक्योरिटी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत गठित संयुक्त उद्यम से सालाना 2,000 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।
एसपीएच एविएशन भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए के दिशानिर्देशों के तहत जीडीएक्स सुरक्षाकर्मियों को प्रमाणित ड्रोन पायलट के रूप में प्रशिक्षित करेगा और प्रशिक्षण सुविधाएं स्थापित करने में मदद करेगा।
एसपीएच एविएशन की निदेशक प्रीति शर्मा ने कहा कि यह पहल उद्योग के भीतर कंपनी की विशेषज्ञता को मजबूत करती है और साथ ही कुशल ड्रोन परिचालकों की बढ़ती जरूरत को भी पूरा करेगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.