scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशअर्थजगतएसपी समूह ने गोपालपुर बंदरगाह 3,350 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर अडाणी पोर्ट्स को बेचा

एसपी समूह ने गोपालपुर बंदरगाह 3,350 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर अडाणी पोर्ट्स को बेचा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) शापूरजी पालोनजी समूह ने गोपालपुर बंदरगाह को अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड को 3,350 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर बेचने की मंगलवार को घोषणा की।

ओडिशा में निर्माणाधीन गोपालपुर बंदरगाह को एसपी समूह ने 2017 में अधिग्रहीत किया था। वर्तमान में, यह दो करोड़ टन सालाना ढुलाई संभालने में सक्षम है।

समूह ने बयान में कहा कि बंदरगाह ने हाल ही में ग्रीनफील्ड एलएनजी पुनर्गैसीकरण टर्मिनल स्थापित करने के लिए पेट्रोनेट एलएनजी के साथ अनुबंध किया है।

गोपालपुर बंदरगाह की बिक्री पिछले कुछ महीनों में एसपी समूह का दूसरा बंदरगाह विनिवेश है। समूह ने इससे पहले महाराष्ट्र में अपने धरमतार बंदरगाह को 710 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को बेच दिया था।

समूह ने 2015 में धरमतार बंदरगाह का अधिग्रहण किया था।

शापूरजी पालोनजी समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ महत्वपूर्ण उद्यम मूल्य पर गोपालपुर बंदरगाह और धरमतार बंदरगाह का नियोजित विनिवेश हमारे समूह की परिसंपत्तियों को बदलने और अपेक्षाकृत कम समय में हितधारक मूल्य बनाने की क्षमता को दर्शाता है…’’

एसपी समूह अपने कर्ज को कम करने के लिए कई कदमों पर विचार कर रहा है। समूह पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज होने की अटकलें हैं।

एपीएसईजेड के प्रबंध निदेशक करण अडाणी ने इस खरीद पर कहा,‘‘ गोपालपुर बंदरगार के अधिग्रहण से हमें अपने ग्राहकों को अधिक एकीकृत और उन्नत समाधान प्रदान करने का मौका मिलेगा।’’

अडाणी ने कहा कि यह जहां स्थित है उससे एपीएसईजेड को ओडिशा तथा पड़ोसी राज्यों के खनन केंद्रों तक बेहतर पहुंच मिलेगी। समूह को अपनी आंतरिक लॉजिस्टिक पहुंच का विस्तार करने का मौका मिलेगा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments