scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसीतारमण ने नैस्डैक के वाइस चेयरपर्सन से मुलाकात की, भारत में निवेश अवसरों पर चर्चा

सीतारमण ने नैस्डैक के वाइस चेयरपर्सन से मुलाकात की, भारत में निवेश अवसरों पर चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को नैस्डैक के कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन एडवर्ड नाइट से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार की प्रमुख पहलों और भारत में संभावित निवेश अवसरों के बारे में बताया।

नाइट ने अमेरिकी-भारत व्यापार परिषद के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और यहां वित्त मंत्री से मुलाकात की।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ”वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत सरकार की प्रमुख पहलों और भारत में संभावित निवेश अवसरों के बारे में बात की।”

सीतारमण ने उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशा बिस्वाल के नेतृत्व में यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बातचीत की।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments