scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतसीमेंस को नागपुर मेट्रो रेल के लिए 773 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले

सीमेंस को नागपुर मेट्रो रेल के लिए 773 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) सीमेंस ने शुक्रवार को कहा कि उसे महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से नागपुर मेट्रो रेल के लिए अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली और दूरसंचार तकनीक प्रदान करने के लिए 773 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि परियोजना के निष्पादन की कुल समय सीमा लगभग 42 महीने है।

बयान के अनुसार, सीमेंस लिमिटेड को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महा-मेट्रो) से लगभग 773 करोड़ रुपये के दो अलग-अलग ऑर्डर मिले हैं।

ये ऑर्डर नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण (पहले चरण के विस्तार के साथ) के लिए संचार-आधारित ट्रेन नियंत्रण सिग्नल तकनीक के डिजाइन, विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण एवं चालू करने के लिए तथा उसी समान चरण में उन्नत दूरसंचार तकनीकों के लिए हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments