scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसर्वोटेक को यूपीनेडा से 1.8 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना का ठेका मिला

सर्वोटेक को यूपीनेडा से 1.8 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना का ठेका मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदाता सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) से 30 करोड़ रुपये की 1.8 मेगावाट क्षमता की ‘ऑफ-ग्रिड’ सौर परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड को यूपीनेडा से 1.8 मेगावाट क्षमता की ‘ऑफ-ग्रिड’ सौर परियोजना के लिए आशय पत्र (एलओआई) मिला है।

परियोजना का अनुबंध मूल्य करीब 30 करोड़ रुपये है।

सर्वोटेक राज्य में विभिन्न जगहों पर परियोजना लगाएगी। साथ ही अगले पांच साल एक से दस किलोवाट और 11-50 किलोवाट ‘ऑफ-ग्रिड’ सौर परियोजना प्रतिष्ठानों की रखरखाव भी करेगी।

सर्वोटेक को यूपीनेडा से इस महीने हासिल होने वाली यह दूसरी महत्वपूर्ण परियोजना है। इस महीने की शुरुआत में इसने यूपीनेडा से 4.1 मेगावाट क्षमता की ‘रूफटॉप’ सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना हासिल की थी।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments