scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसेरेंटिका ने ग्राहकों को हरित बिजली देने के लिये ऊर्जा मंच शुरू किया

सेरेंटिका ने ग्राहकों को हरित बिजली देने के लिये ऊर्जा मंच शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी सेरेंटिका रिन्यूएबल्स ने ग्राहकों को हरित ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिये मंच शुरू किया है। कंपनी की देश में 1,500 मेगावॉट सौर और पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की भी योजना है।

कंपनी ने एक सोमवार को बयान में कहा, ‘‘सेरेंटिका ने भारत में नवीकरणीय मंच शुरू किया है। यह हरित ऊर्जा कंपनी भारत में ऊर्जा के बड़े उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे कार्बन मुक्त बिजली प्रदान करने पर गौर करेगी। यह उपयुक्त ट्रांसमिशन नेटवर्क से ‘कनेक्टिविटी’ सहित उपभोक्ताओं को मुकम्मल हरित ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराएगी।’’

बयान के अनुसार, कंपनी की कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र में विभिन्न स्थलों पर 1,500 मेगावॉट क्षमता की सौर और पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की योजना है। इन जगहों पर कंपनी ने ‘कनेक्टिविटी’ मंजूरी पहले से प्राप्त कर ली है।

कंपनी ने कहा कि इस क्षमता में से करीब 600 मेगावॉट स्वच्छ ऊर्जा 24 घंटे वेदांता समूह की विभिन्न इकाइयों को दी जाएगी। क्षमता 24 महीनों में स्थापित की जाएगी। यह विभिन्न मंजूरियों पर निर्भर है।

सेरेंटिका की मध्यम अवधि में विभिन्न भंडारण प्रौद्योगिकियों के साथ 5,000 मेगावॉट की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की योजना है। कंपनी का सालाना 15 अरब यूनिट से अधिक हरित ऊर्जा की आपूर्ति का लक्ष्य है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments