scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमदेशअर्थजगतसेबी ने व्हॉट्सएप लीक मामले में दो लोगों के खिलाफ मामले का निपटारा किया

सेबी ने व्हॉट्सएप लीक मामले में दो लोगों के खिलाफ मामले का निपटारा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने दो व्यक्तियों के खिलाफ व्हॉट्सएप के जरिये आईटीसी के वित्तीय परिणामों की संवेदनशील जानकारी कथित तौर पर लीक करने के मामले का निपटारा कर दिया है।

सेबी ने सोमवार को जारी आदेश में कहा कि पार्थिव दलाल और श्रुति वोरा पर भेदिया कारोबार के नियमों का उल्लघंन करने का आरोप था।

नियामक ने पिछले महीने टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट समेत छह कंपनियों के वित्तीय परिणामों के बारे में अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील जानकारी (यूपीएसआई) को कथित तौर पर लीक करने के मामले में वोरा समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही का निपटारा किया था।

यह आदेश प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) द्वारा मार्च, 2021 में व्हॉट्सएप लीक मामले में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ सेबी के भेदिया कारोबार के आरोपों को अलग रखने के बाद आया है। इसी मामले को इस साल 26 सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा था।

सेबी ने अपने आदेश में कहा कि दो व्यक्तियों के खिलाफ भेदिया कारोबार के आरोपों का निपटारा किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments