scorecardresearch
Friday, 31 May, 2024
होमदेशअर्थजगत‘मान्यवर’ को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

‘मान्यवर’ को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) फैशन ब्रांड मान्यवर का परिचालन करने वाली कंपनी वेदांत फैशंस को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंजूरी मिल गई है।

आईपीओ के लिए जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का निर्गम पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसके तहत कंपनी के प्रवर्तक एवं मौजूदा शेयरधारक 3,63,64,838 शेयरों की पेशकश करेंगे।

कंपनी ने सितंबर में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए आवेदन किया था। कंपनी को सेबी से आईपीओ के लिए 18 जनवरी को ‘निष्कर्ष’ मिला है। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष हासिल करना जरूरी होता है।

कंपनी के प्रवर्तक रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट हैं। चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश के रूप में होगा, ऐसे में निर्गम से प्राप्त राशि कंपनी को नहीं मिलेगी।

कंपनी के अन्य ब्रांड में त्वमेव, मोहे, मंथन और मेबाज शामिल हैं।

भाषा

अजय प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments