कोलकाता, पांच नवंबर (भाषा) आरपी-संजीव गोयनका समूह की इकाई सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृतत शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 43.8 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की इसी अवधि में यह 44.9 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि वीडियो सामग्री खंड में भारी गिरावट के कारण परिचालन से राजस्व पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 241.8 करोड़ रुपये से पांच प्रतिशत घटकर 230 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी का कर-पूर्व मुनाफा (पीबीटी) 60.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 59.3 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है, जबकि समायोजित ईबीआईटीडीए एक प्रतिशत बढ़कर 84.7 करोड़ रुपये हो गया, जिससे 37 प्रतिशत का अच्छा मार्जिन बना रहा।
खंडवार, संगीत (लाइसेंसिंग और कलाकार प्रबंधन) राजस्व साल-दर-साल 12 प्रतिशत बढ़कर 165.3 करोड़ रुपये हो गया, जिसे सफल रिलीज़ और मज़बूत ब्रांड गठजोड़ का समर्थन प्राप्त था। कारवां म्यूज़िक प्लेयर्स के नेतृत्व में खुदरा कारोबार में मामूली दो प्रतिशत की गिरावट आई और यह 20.7 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कम फ़िल्म और डिजिटल रिलीज़ के कारण वीडियो खंड का राजस्व 70 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 21.8 करोड़ रुपये रह गया।
सारेगामा के निदेशक मंडल ने तिमाही के लिए 4.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
