scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओमीक्रॉन के चलते रुपये की चाल प्रभावित, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरा

ओमीक्रॉन के चलते रुपये की चाल प्रभावित, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरा

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोनावायरस के वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंताओं के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से रुपये की चाल प्रभावित हुई.

Text Size:

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने के चलते भारतीय मुद्रा सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 75.16 पर आ गई.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोनावायरस के वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंताओं के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से रुपये की चाल प्रभावित हुई.

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 75.15 पर कमजोर खुला, और फिर शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.16 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की गिरावट दर्शाता है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 23 पैसे बढ़कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 75.03 पर पहुंच गया था.

इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 76.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 715.00 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

share & View comments