scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया 10 पैसे टूटकर 74.94 प्रति डॉलर पर

रुपया 10 पैसे टूटकर 74.94 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रखने के साथ उदार रुख पर कायम रहने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 74.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में लगातार 10वीं बार कोई बदलाव नहीं किया और इसे चार प्रतिशत के निचले स्तर पर बरकरार रखा। साथ ही रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा है।’’

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.90 पर खुला और बाद में यह दिन के उच्चस्तर 74.88 प्रति डॉलर तक गया। इसने 75.05 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। अंत में रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में 10 पैसे टूटकर 74.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.48 पर आ गया।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments