scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतओडिशा में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपये मंजूर किये: इरेडा

ओडिशा में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपये मंजूर किये: इरेडा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने सोमवार को ओडिशा के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी और कहा कि कंपनी ने राज्य में हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी दी है।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के तहत आने वाली भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को वित्त प्रदान करती है।

दास ने एक बयान में कहा, ‘‘इरेडा ने पहले ही ओडिशा में सौर, पनबिजली, एथनॉल और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र समेत हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दे चुकी है।’’

उन्होंने ओडिशा सौर निवेशक सम्मेलन में राज्य के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। राज्य ने 2030 तक 10 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

भाषा रमण अजय

अजय

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments