scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरेडबस ने ट्रेन टिकटों की बुकिंग के लिए 'रेडरेल' ऐप पेश किया

रेडबस ने ट्रेन टिकटों की बुकिंग के लिए ‘रेडरेल’ ऐप पेश किया

Text Size:

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच रेडबस ने ऑनलाइन रेलवे यात्रा बुकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ‘रेडरेल’ नाम से एक एकल ऐप पेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले तीन-चार वर्षों में इस ऐप का उसके कुल टिकट मूल्य में 10-15 प्रतिशत का योगदान होगा।

रेडबस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रकाश संगम ने बयान में कहा, ‘‘रेडरेल ऐप की पेशकश एक उपयुक्त समय पर हुई है क्योंकि पिछले दो वर्षों में बस और ट्रेन दोनों खंडों में ‘डिजिटल’ की स्वीकार्यता बढ़ी है। देशभर में लगभग दस लाख दैनिक लेनदेन के साथ ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग बाजार एक बड़ा अवसर प्रदान करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा बस टिकट बुकिंग म‍ंच ने पहले ही इंटरसिटी बस श्रेणी में उल्लेखनीय रूप से अग्रणी स्थिति में है। अब हम ऑनलाइन ट्रेन श्रेणी में भी अपनी पहुंच बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा कि रेडबस पांच-छह स्थानीय भाषाओं में भी ऐप पेश करने की योजना बना रही है।

भाषा

रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments