नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) कुछ विश्लेषकों का मानना है कि 5जी स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य में कटौती संबंधी ट्राई की सिफारिशें सकारात्मक होने के बावजूद पर्याप्त नहीं हैं। वहीं कुछ विश्लेषकों ने आगामी नीलामी में मध्यम या सुस्त प्रतिक्रिया मिलने की आशंका जताई है।
दूरसंचार क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य में करीब 39 फीसदी कटौती का प्रस्ताव दूरसंचार उद्योग की तरफ से की गई 90 प्रतिशत कटौती की मांग के अनुरूप नहीं है। हालांकि यह कटौती काफी हद तक अनुमान के अनुरूप ही है।
क्रेडिट सुइस ने कहा कि दूरसंचार नियामक ट्राई की तरफ से पेश सिफारिशें ‘‘कुछ हद तक सकारात्मक’’ हैं, और जियो एवं एयरटेल नीलामी में भाग लेने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।
क्रेडिट सुइस ने कहा, ‘‘ट्राई ने स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण में 25-50 फीसदी कटौती की सिफारिश की है, जो सकारात्मक है लेकिन यह काफी नहीं है।’’
एमके ग्लोबल ने कहा कि 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड और 700 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए कीमतों में कटौती का प्रस्ताव रखा गया है लेकिन यह अनुमान के मुताबिक होते हुए भी उद्योग द्वारा 90 प्रतिशत कटौती की मांग से कम है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 700 मेगाहर्ट्ज के लिए स्पेक्ट्रम की कीमतों में 58 फीसदी (तुलनीय आधार पर) की भारी कटौती की बात की गई है लेकिन अभी भी यह महंगा है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘सी-बैंड के लिए तीन कंपनियों को आसानी से समायोजित करने के लिए स्पेक्ट्रम की आपूर्ति पर्याप्त है और इसलिए हमें आगामी नीलामी में बोली की तीव्रता कम रहने की उम्मीद है।’’
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.