scorecardresearch
Saturday, 7 September, 2024
होमदेशअर्थजगतRBI का निर्देश, सहकारी समितियां अपने नाम में 'बैंक' शब्द का इस्तेमाल करने में बरतें सतर्कता

RBI का निर्देश, सहकारी समितियां अपने नाम में ‘बैंक’ शब्द का इस्तेमाल करने में बरतें सतर्कता

RBI ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि बैंकिंग नियमन अधिनियम 1949 में किए गए संशोधन के बाद कोई भी सहकारी समिति 'बैंक, बैंकर या बैंकिंग' शब्द का इस्तेमाल अपने नाम में नहीं कर सकती है.

Text Size:

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सहकारी समितियों के नाम में ‘बैंक’ का इस्तेमाल किए जाने को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

आरबीआई ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि बैंकिंग नियमन अधिनियम 1949 में किए गए संशोधन के बाद कोई भी सहकारी समिति ‘बैंक, बैंकर या बैंकिंग’ शब्द का इस्तेमाल अपने नाम में नहीं कर सकती है. हालांकि, रिजर्व बैंक से इसके लिए पूर्व-अनुमति होने पर उसे ऐसा करने की छूट होगी.

बैंकिंग नियमन अधिनियम में संशोधन 29 सितंबर, 2020 से ही प्रभावी हो चुके हैं.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि कुछ सहकारी समितियों द्वारा अपने नाम में ‘बैंक’ शब्द के इस्तेमाल की शिकायतें उसे मिली हैं, जो कि इस संशोधित नियम का उल्लंघन करते हैं.

इसके अलावा कुछ सहकारी समितियां गैर-सदस्यों से भी जमा राशि स्वीकार कर रही हैं जो बैंकिंग कारोबार में संलग्न होने जैसा है. रिजर्व बैंक ने सहकारी समितियों के इस आचरण को भी बैंकिंग नियमन अधिनियम का उल्लंघन बताया है.

रिजर्व बैंक ने कहा, ‘ऐसी स्थिति में आम जनता को यह सूचित किया जाता है कि ऐसी सहकारी समितियों को बैंकिंग नियमन अधिनियम 1949 के तहत बैंकिंग के लिए कोई लाइसेंस नहीं जारी किया गया है और न ही उन्हें आरबीआई ने इसके लिए अधिकृत ही किया है.’

केंद्रीय बैंक ने लोगों को सजग करते हुए कहा है कि इस तरह की सहकारी समितियों के पास जमा की गई रकम जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) के दायरे में नहीं आती है. लिहाजा लोगों को ऐसी सहकारी समितियों के पास अपना पैसा जमा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

केंद्रीय बैंक ने लोगों से बैंकिंग कार्यों के लिए अधिकृत लाइसेंसधारक संस्थानों से ही लेनदेन करने को कहा है.


यह भी पढ़ेंः PM मोदी कल RBI की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों की शुरुआत करेंगे


 

share & View comments