scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतरतनइंडिया पावर का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 386.69 करोड़ रुपये

रतनइंडिया पावर का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 386.69 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) रतनइंडिया पावर लिमिटेड (आरपीएल) का एकीकृत शुद्ध घाटा दिसंबर को समाप्त तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले बढ़कर 386.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा है कि नासिक बिजली संयंत्र का परिचालन नहीं हो पाने की वजह से उसका घाटा बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 69.09 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़ने की मुख्य वजह नासिक ताप बिजली संयंत्र का परिचालन नहीं हो पाना है।

प्रवक्ता ने कहा कि आरपीएल के एकीकृत परिणामों में सिन्नर थर्मल पावर लिमिटेड (एसटीपीएल) के नतीजे भी शामिल हैं। यह रतनइंडिया पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है।

नासिक में सिन्नर ताप बिजली संयंत्र की सभी इकाइयां शुरू की जा चुकी हैं, लेकिन फिलहाल ये चालू नहीं हैं।

वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 104.44 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही में 33.44 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकल आधार पर कुल आय भी बढ़कर 855.18 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 389.89 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments