scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशों में तेजी से सोयाबीन, पामोलीन में सुधार, बाकी के भाव पूर्ववत

विदेशों में तेजी से सोयाबीन, पामोलीन में सुधार, बाकी के भाव पूर्ववत

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन तेल तिलहन तथा सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज बुधवार को बंद है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात 1.25 प्रतिशत की तेजी रहने के बाद फिलहाल 1.50 प्रतिशत की मजबूती है।

सूत्रों ने कहा कि लगभग आठ महीने पहले सीपीओ का भाव सूरजमुखी से लगभग 30 रुपये किलो नीचे था लेकिन मलेशिया में सट्टेबाजी के कारण आज इसका भाव सूरजमुखी से पांच रुपये किलो अधिक हो चला है। संभवत: इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सीपीओ का भाव सूरजमुखी से भी अधिक हो चला है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने स्तर पर मलेशिया और इंडोनेशिया से इस बारे में बात कर अथवा सख्त कदम उठाकर कोई समाधान निकालना चाहिये।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को बगैर किसी के दबाव में आये खाद्य तेल बाजार को खुला छोड़ देना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस बार सरकार को बाजार भाव से सरसों की खरीद करना चाहिये जो पिछली बार नहीं हो पाया।

उसने कहा कि जब बाजार में आयातित तेल महंगा हो रहा था तो ऐसे में सरसों का भाव एमएसपी से अधिक होना स्वाभाविक था। सरसों की खरीद नहीं करने के फैसले से आज इसके अभाव की स्थिति आई है और हम विदेशों की मर्जी पर निर्भर हो गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी विपरीत स्थितियों से निकलने का स्थायी समाधान तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाना ही हो सकता है और इसके लिए किसानों को प्रोत्साहन जारी रखने की आवश्यकता है।

सूत्रों ने कहा कि प्लांट वालों की हल्की फूल्की मांग निकलने से सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया। सोयाबीन के कारण सीपीओ और पामोलीन के भाव भी सुधरते दिखाई दिये। उन्होंने कहा कि सीपीओ को रिफाइंड करने के बाद इसका भाव मूंगफली से ऊंचा बैठता है जो पहले कभी नहीं हुआ।

मूंगफली तेल तिलहन की तरह बिनौला तेल के भाव भी पूर्वस्तर पर बने रहे। सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल तिलहन कीमतें भी पूर्ववत रहीं।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,445 – 8,475 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 5,840 – 5,930 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,020 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,000 – 2,125 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,505 -2,630 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,685 – 2,800 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,800 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,350 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,250

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,920 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,250 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,150 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,375 – 6,400, सोयाबीन लूज 6,235 – 6,290 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments