scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशअर्थजगतपंजाब नेशनल बैंक ने अपनी पहली स्टार्टअप शाखा खोली

पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी पहली स्टार्टअप शाखा खोली

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को नयी दिल्ली में अपनी पहली स्टार्टअप-केंद्रित शाखा का उद्घाटन किया।

पीएनबी ने बयान में कहा कि ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल के अनुरूप, इस शाखा का उद्देश्य बैंकिंग समाधान के सभी पहलुओं सहित सेवाओं के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देना और नवोन्मेषण का समर्थन करना है।

शाखा का उद्घाटन ‘सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई)’ के महानिदेशक अरविंद कुमार और पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक चंद्र की उपस्थिति में किया गया।

पीएनबी ने एक बयान में कहा गया है कि पात्र स्टार्टअप इकाइयों को वित्तीय सहायता देने के लिए पीएनबी और एसटीपीआई के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

एमओयू पर पीएनबी के महाप्रबंधक सुधीर दलाल और एसटीपीआई के निदेशक सुबोध सचान ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर चंद्रा ने देश की उद्यमिता संबंधी आकांक्षाओं का समर्थन करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘यह समर्पित स्टार्टअप शाखा स्टार्टअप के लिए एक व्यापक और एक ही जगह पर सभी तरह के बैंकिंग समाधान प्रदान करेगी।’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments