scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री किसान संपदा योजना 4,600 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ 2025-26 तक बढ़ायी गयी

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना 4,600 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ 2025-26 तक बढ़ायी गयी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसकी प्रमुख योजना ‘प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना’ (पीएमकेएसवाई) को 4,600 करोड़ रुपये आवंटन के साथ मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया गया है।

मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है कि पीएमकेएसवाई को 2021-22 से 2025-26 तक बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने योजना के लिये 4,600 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।

पीएमकेएसवाई एक व्यापक योजना है जो खेत से खुदरा दुकानों तक कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में योगदान देगी।

मंत्रालय के अनुसार, यह योजना खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगी। साथ ही किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करने और रोजगार के बड़े अवसर पैदा करने में भी मददगार होगी।

केंद्र ने मई, 2017 में 6,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ संपदा (कृषि-समुद्री प्रसंस्करण और कृषि-प्रसंस्करण संकुलों के विकास की योजना) योजना शुरू की थी।

अगस्त, 2017 में इस योजना का नाम बदलकर पीएमकेएसवाई कर दिया गया।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments