scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक, सामाजिक मामलों में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया: राजपक्षे

प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक, सामाजिक मामलों में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया: राजपक्षे

Text Size:

कोलंबो, 18 मार्च (भाषा) श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समर्थन देने समेत आर्थिक तथा सामाजिक मामलों में हर प्रकार के सहयोग का आóश्वासन दिया है।

भारत से लौटने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राजपक्षे ने कहा कि श्रीलंका का भारत के साथ मजबूत संबंध है। उनकी इस यात्रा के दौरान भारत ने श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से पार पाने में मदद के लिये एक अरब डॉलर की कर्ज सुविधा देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के साथ हमारे बहुत घनिष्ठ संबंध हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समर्थन सहित आर्थिक और सामाजिक सभी मामलों में श्रीलंका का हर संभव सहयोग करेगा।’’

श्रीलंका की बिगड़ती विदेशी मुद्रा की स्थिति ने ऊर्जा क्षेत्र को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। देश अपनी तेल जरूरतों के लिये पूरी तरह से आयात पर निर्भर है।

वित्त मंत्री राजपक्षे की यात्रा के दौरान भारत ने श्रीलंका को आर्थिक संकट से निपटने में मदद के लिये एक अरब डॉलर की कर्ज सुविधा देने की घोषणा की।

भाषा रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments