(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 24 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। मानक सूचकांक केएसई-100 2206.33 अंकों की गिरावट के साथ 115,019.81 पर बंद हुआ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था।
पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इस नृशंस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस हमले के बाद भारत की तरफ से उठाए जा रहे सख्त कदमों से तनाव बढ़ने का पाकिस्तान शेयर बाजार (पीएसएक्स) को झटका लगा और केएसई-100 सूचकांक कारोबारी सत्र की शुरुआत में 2,485 अंक गिरकर 114,740 अंक पर आ गया था।
हालांकि सत्र आगे बढ़ने के साथ बाजार में मामूली सुधार के संकेत दिखे और गिरावट कम होकर 1196 अंक पर आ गई। कारोबार के अंत में यह 2,206.33 अंक यानी 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 115,019.81 पर बंद हुआ।
इसी साल बाजार ने 120,000 अंक को पार करते हुए अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ था, जिसके बाद यह तेज गिरावट आई है।
विश्लेषकों ने कहा कि भारत के साथ मौजूदा राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति में सुधार के संकेत मिलने तक बाजार में मंदी का रुख हावी रहने की संभावना है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.