scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशअर्थजगत11 राज्यों के 49 जिलों में ऑयल पाम वृक्षारोपण अभियान पूरा हुआ

11 राज्यों के 49 जिलों में ऑयल पाम वृक्षारोपण अभियान पूरा हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियों के साथ विभिन्न राज्य सरकारों ने 25 जुलाई 2023 से मेगा ऑयल पाम वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की थी, जिसका समापन शनिवार को हुआ।

कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस दौरान लगभग 7000 किसानों को शामिल करते हुए 3500 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में ऑयल पाम वृक्षारोपण किया गया।

इस अभियान का मकसद ऑयल पाम की खेती को बढ़ावा देना, खाद्य तेलों के उत्पादन में देश और किसानों को ‘आत्मनिर्भर’ बनाना है।

अभियान में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, कर्नाटक, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और त्रिपुरा शामिल हुए। इसके अलावा पतंजलि फूड प्राइवेट लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट और 3एफ जैसी ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियों ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी की।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments