लेह, तीन अगस्त (भाषा) निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने वित्तीय समावेशन को मजबूत करने के लिए लेह में एक शाखा खोली है और सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संदीप सिक्का ने यह जानकारी दी।
इसके साथ ही, जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रवर्तित निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (एनएएम इंडिया) इतने ऊंचाई वाले क्षेत्र में प्रत्यक्ष उपस्थिति दर्ज करने वाली देश की एकमात्र संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) बन गई है।
यह एनएएम इंडिया की 167वीं शाखा है और देश भर में 266 पिन कोड में इसकी उपस्थिति है।
शाखा खोलने का कारण बताते हुए, सिक्का ने कहा कि अपने मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हाल के वर्षों में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी देखी गई है। हालांकि, इस क्षेत्र का वित्तीय परिदृश्य अपेक्षाकृत अविकसित है, और विविध निवेश उत्पादों तक पहुंच सीमित है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जून 2025 तक औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एएयूएम) 10,844 करोड़ रुपये थीं, जो भारत की कुल म्यूचुअल फंड परिसंपत्तियों के 0.14 प्रतिशत से भी कम है। इसके विपरीत भारत का समग्र म्यूचुअल फंड एएयूएम इस दौरान 74.80 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.