scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएचआईडीसीएल, एनएसडीसी ने कौशल विकास में सहयोग के लिए करार किया

एनएचआईडीसीएल, एनएसडीसी ने कौशल विकास में सहयोग के लिए करार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने कौशल विकास पहल में सहयोग के लिए एक करार किया है।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) एनएचआईडीसीएल और एनएसडीसी के बीच बातचीत का औपचारिक आधार प्रदान करता है। इसके साथ ही यह प्रधानमंत्री के कौशल विकास कार्यक्रम के उद्देश्यों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस समझौते का उद्देश्य भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने की दिशा में योगदान के लिए एनएचआईडीसीएल और एनएसडीसी के बीच सहयोग का आधार स्थापित करना है।

भाषा

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments