scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने को विनिर्माण क्षेत्र की गुणवत्ता बढ़ाने की जरूरत : एमएसएमई मंत्री

विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने को विनिर्माण क्षेत्र की गुणवत्ता बढ़ाने की जरूरत : एमएसएमई मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) एमएसएमई मंत्री भानु प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनने के लिए गुणवत्ता को बढ़ाने की जरूरत है।

रक्षा और सुरक्षा पर पीएचडीसीसीआई के दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों के पूरे परिदृश्य को बढ़ाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ की श्रृंखला में रक्षा विनिर्माण को लाने की आवश्यकता है।

रक्षा क्षेत्र में 12,000 से भी अधिक सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) काम कर रहे हैं तथा इन क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास, स्टार्टअप, नवाचार और रोजगार में वृद्धि हुई है।

सिंह ने वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी होने के लिए विनिर्माण उद्योगों में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया।

मंत्रालय ने भारत में एमएसएमई के लिए एक नीति दस्तावेज वितरित किया है, जिसपर इस क्षेत्र के तेजी से विकास के लिए एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की सुविधा के लिए उद्योग से टिप्पणियां मांगी गई हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments