scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशअर्थजगतनवी मुंबई अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे ने वाधवा ग्रुप से 405 फ्लैट लिए

नवी मुंबई अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे ने वाधवा ग्रुप से 405 फ्लैट लिए

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईएएल) ने अपने नये हवाई अड्डे पर काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र के पनवेल में स्थित वाधवा ग्रुप की परियोजना से 405 फ्लैट लिए हैं।

एनएमआईएएल के नये हवाई अड्डे का उद्घाटन अगले महीने होने की संभावना है।

रियल एस्टेट कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनएमआईएएल ने द वाधवा ग्रुप के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, अक्टूबर, 2025 से हवाई अड्डे के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए पनवेल स्थित ‘वाधवा वाइज सिटी’ टाउनशिप में 405 तैयार फ्लैट ‘लीव एंड लाइसेंस’ आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट एक कानूनी दस्तावेज है जो किसी संपत्ति के मालिक (लाइसेंसकर्ता) को स्वामित्व हस्तांतरित किए बिना किसी अन्य पक्ष (लाइसेंसधारी) को अपनी संपत्ति के अस्थायी उपयोग के अधिकार प्रदान करने की अनुमति देता है।

वाधवा ग्रुप के मुख्य कार्यपालक (सीईओ) संदीप सोंथालिया ने कहा, ‘नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का खुलना इस क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी घटना है। हम यहां अपार्टमेंट, बंगलों और प्लॉट की मांग में वृद्धि देख रहे हैं और इस जरूरत को पूरा करने के लिए एनएमआईएएल के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं।’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments