नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव में सुधार का रुख दिखाई दिया। सरसों तेल-तिलहन के भाव में पर्याप्त सुधार आया जबकि सोयाबीन तेल और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट रही। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज आज और बुधवार को बंद है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज 0.3 प्रतिशत कमजोर था।
सूत्रों ने कहा कि अभी सरकार की ओर से सहकारी संस्था हाफेड या नेफेड के पास सरसों का खरीद स्टॉक रहा होता तो आज ऐसी दिक्कत नहीं आती। इस साल सरकार को बाजार भाव से सरसों की खरीद करने के बारे में विशेष रूप से ध्यान देना होगा। विदेशों में मंदी से सोयाबीन के तेल में गिरावट आई। दूसरी ओर मूंगफली का तेल स्थिर रहने से बिनौला तेल में गिरावट आई, क्योंकि रिफाइंड होने के बाद बिनौला तेल का भाव मूंगफली के लगभग बराबर बैठता है इसलिए बिनौला तेल की मांग कम है।
मलेशिया में छुट्टी के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमत पूर्ववत रही। बाकी तेल-तिलहन भी पूर्ववत बंद हुए।
सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल-तिलहन के भाव स्थिर पर बने रहे।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 8,445 – 8,475 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली – 5,840 – 5,930 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,020 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,000 – 2,125 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 17,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,505 -2,630 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,685 – 2,800 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,300 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,100
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,890 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,150 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,080 (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन दाना 6,325 – 6,375, सोयाबीन लूज 6,185 – 6,240 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.