नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) त्योहारी मांग के बावजूद ऊंचे भाव पर मांग प्रभावित रहने के कारण घरेलू तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट जारी रही। पिछले कुछ सत्रों में दाम में 200-300 रुपये क्विंटल की वृद्धि के बाद कुछ बिकवाली आने से सोयाबीन तिलहन के दाम में भी गिरावट देखी गई।
दूसरी ओर, डॉलर की विनिमय दर बढ़ने के कारण आयात महंगा होने का कोई विशेष असर घरेलू बाजार पर नहीं दिखा। इस विनिमय दर के बढ़ने से जहां सीपीओ के आयात की लागत 30 रुपये क्विंटल बढ़ी है वहीं सोयाबीन डीगम तेल आयात करने की लागत 33 रुपये क्विंटल और बढ़ी है। इस वृद्धि के कारण जहां सीपीओ और पामोलीन तेल में मामूली सुधार दिखा वहीं सोयाबीन तेलों के दाम जस के तस बने रहे क्योंकि पैसों की तंगी के कारण आयातकों द्वारा ये दोनों ही किस्म के तेल, आयात लागत से पहले ही 3-4 प्रतिशत नीचे दाम पर बेचे जा रहे थे। मौजूदा स्थिति में सोयाबीन डीगम और सीपीओ के आयात में अंतर कम होता जा रहा है।
आयातित तेलों के मुकाबले सरसों तेल का दाम लगभग 40 रुपये किलो ऊंचा होने से इसकी मांग प्रभावित हो रही है। इसकी वजह से सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट आई।
नमकीन बनाने वाली कंपनियों की छिटपुट मांग के कारण बिनौला तेल की कीमत में सुधार दिखा। सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तेल के भाव पूर्ववत बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,225-7,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,625-2,725 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,625-2,760 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,225 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,320 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,850 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,850-4,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,550-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.