scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली में आवासीय परियोजना के पुनर्विकास के लिए एनबीसीसी और विदेश मंत्रालय में करार

दिल्ली में आवासीय परियोजना के पुनर्विकास के लिए एनबीसीसी और विदेश मंत्रालय में करार

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लिमिटेड ने मध्य दिल्ली में एक आवासीय परिसर के पुनर्विकास के लिए विदेश मंत्रालय के साथ करार किया है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित एमईए हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (ओल्ड) के पुनर्विकास के लिए कंपनी ने विदेश मंत्रालय के साथ समझौते के पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

नियामकीय सूचना के अनुसार, इस आवासीय परिसर के पुनर्विकास की अनुमानित लागत 175 करोड़ रुपये है।

एनबीसीसी ने इसके अलावा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ परियोजना प्रबंधन और परामर्श (पीएमसी) सेवाओं के लिए एक समझौता किया है।

कंपनी ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारिता संघ के साथ भी एक समझौता किया है। यह समझौता एनसीयूआई परिसर में एनसीसीई छात्रावास भवन के विध्वंस और निर्माण के लिए किया गया है और इसकी लागत 33 करोड़ रुपये है।

भाषा मानसी जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments